रिच डैड और पुअर डैड – Rich Dad Poor Dad
Rich Dad Poor Dad बेहतरीन किताबो (books) में से एक है | Rich Dad Poor Dad किताब में हर वो जरुरी बाते है जो आप को अमीर बनने और सदा अमीर बने रहने के लिए जानना जरुरी है | इस बुक को पढ़ने के बाद आप ये जरुर कहेंगे कि काश मैंने ये बुक पहले पढ़ी होती | पैसे की सोच को कैसे विकसित करे और कैसे पैसो को अपने लिए काम करवाएं इस किताब में हर वो बारीकी की बाते बताई गई है | अगर आप अपने अंदर पैसो की कदर का जनून जगाना चाहते है तो इस किताब को जरुर पढ़े और अपने परिवार के हर सदस्य को पढाए |
Best Quotes of Rich Dad Poor Dad
“गरीब और मध्य वर्गीय लोग पैसे के लिए काम करते है, अमीरों के लिए पैसा काम करता है”
“अगर आप अमीर बनना चाहते है, तो आपको अंको को पढ़ना और उन्हें समझना आना चाहिए”
“अमीर लोग संपति इकट्ठी करते है, गरीब और मध्य वर्गीय लोग दायित्व इकट्ठे करते है”
“संपति वो होती है जो जेब में पैसा डालती है, दायित्व वह चीज़ होती है जो जेब से पैसे निकालती है”
“अगर आप जानते है किआप सही है तो आप किसी से भी उलझने से नहीं डरेंगे”
“सीखने के लिए काम करे, पैसे के लिए काम ना करे”
जरुर पढ़े : सोचिये और अमीर बनिये by नेपोलियन हिल – 40 Best quotes from Think and Grow Rich
“हर आदमी स्वर्ग जाना चाहता है, पर कोई मरना नहीं चाहता”
“अगर आप में अमीर होने की इच्छा है तो स्वय को केंद्रित कर ले”
“हम क्या चाहते है, और हम क्या नहीं चाहते, इनका तालमेल भी एक कारण या लक्ष्य हो सकता है”
“जोखिम तो हमेशा रहता है, इसलिए इससे बचने के बजाय इसे मैनेज करना सीखे”
“कमाने के बजाय, सीखने पर ध्यान लगाए”
जरुर पढ़े : जिंदगी पर कुछ पक्तिया -quotes about life
“लोगो के वित्तीय संघर्ष का मुख्य कारण यह है कि उन्होंने स्कूल में कई साल गुजारने के बाद भी पैसों के बारे कुछ नहीं सीखा”
“वे पैसो के लिए काम करना तो सीख जाते है,
लेकिन यह कभी सीख नहीं सीख पाते कि पैसा उनके लिए किस तरह काम कर सकता है”
“अगर आप पैसे के लिए काम करते है तो आप ताक़त को अपने बॉस के हाथ में दे देते है,
अगर आपका पैसा आपके लिए काम करता है तो आप ताक़त को अपने पास रखते है ”
“अगर आप जानते है कि आप सही है, तो आप किसी से भी उलझने से नहीं डरेंगे”