त्याग दिया जीवन सारा , ख्वाइशों का नाश किया
सींच दिया भारत सारा, आजादी का नाम किया
तुम्हारे देन की रोटी हम आज तक खाते हैं
तुम्हारे ही कारण हम फक्र से सर उठाते हैं
सीना चौड़ा करके चलना तुमने ही सिखाया है
काले गोरे में भेद नहीं तुमने ही बतलाया है
ईटा ईटा चींख के बोले तुम्हारे किए हुए बलिदानों को
नाश नहीं होने देंगे तुम्हारे इन त्यागो को
– SONIA BHATT
More from my site
Sharing is caring! Share the post to your loved ones